चेन्नई का डंका, जानिए आईपीएल इतिहास के टॉप 10 स्कोर
बुधवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस तरीके से धुआंधार बल्लेबाजी की, दर्शकों को वो देखकर मजा आ गया। खासकर, सुरेश रैना ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में ही नाबाद
By Edited By: Updated: Thu, 09 May 2013 12:36 PM (IST)
नई दिल्ली। बुधवार की रात चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जिस तरीके से धुआंधार बल्लेबाजी की, दर्शकों को वो देखकर मजा आ गया। खासकर, सुरेश रैना ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में ही नाबाद 99 रन बनाए। 20 ओवरों के मैच में चेन्नई ने शुरुआती तीन ओवर में 4.33 की औसत से सिर्फ 13 रन बनाए थे, लेकिन रैना और माइक हसी की धुआंधार पारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
पढ़ें : चेन्नई-हैदराबाद के पांच रोमांचक पल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में 35 बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम का स्कोर 200 या उससे अधिक हुआ है, लेकिन 10 बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम का स्कोर 220 रन के पार पहुंचा हो। इस लिस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे आगे है। धौनी की टीम सुपरकिंग्स ने चार बार 220 से अधिक का स्कोर बनाया है। आपको जानकर यह हैरानी हो सकती है कि दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब है, जिसने दो बार ऐसा कारनामा किया है। पढ़ें : एक गेंद से चूक गए सचिन और नहीं बना रिकॉर्ड
आइए जातने हैं आईपीएल इतिहास के टॉप 10 स्कोर 1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर : 263/5, विरुद्ध पुणे वॉरियर्स, 23 अप्रैल, 2013
2. चेन्नई सुपरकिंग्स : 246/5, विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स, 3 अप्रैल, 2010 3. चेन्नई सुपरकिंग्स : 240/5, विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब, 19 अप्रैल, 2008 4. किंग्स इलेवन पंजाब : 232/2, विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, 17 मई, 2011 5. दिल्ली डेयरडेविल्स : 231/4, विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब, 23 अप्रैल, 2011 6. राजस्थान रॉयल्स : 223/5, विरुद्ध चेन्नई सुपरकिंग्स, 3 अप्रैल, 2010 7. चेन्नई सुपरकिंग्स : 223/3, विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद, 8 मई, 2013 8. कोलकाता नाइटराइडर्स : 222/3, विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर, 18 अप्रैल, 2008 9. चेन्नई सुपरकिंग्स : 222/5, विरुद्ध दिल्ली डेयरडेविल्स, 25 मई, 2012 10. किंग्स इलेवन पंजाब : 221/3, विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स, 28 मई, 2008
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर