Move to Jagran APP

आज दिल्ली और मुंबई में होगी जीत की जंग

आइपीएल के अधिकतर संस्करणों में खराब दौर से जूझने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स इस सत्र में कुछ समझदार और दमखम वाली नजर आ रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह राहुल द्रविड़ हैं। पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर भारत की अंडर-19 टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले द्रविड़ के डेयरडेविल्स

By sanjay savernEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2016 07:55 AM (IST)
Hero Image
अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। आइपीएल के अधिकतर संस्करणों में खराब दौर से जूझने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स इस सत्र में कुछ समझदार और दमखम वाली नजर आ रही है और इसके पीछे सबसे बड़ी वजह राहुल द्रविड़ हैं। पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर भारत की अंडर-19 टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले द्रविड़ के डेयरडेविल्स से जुडऩे के बाद दिल्ली ने इस संस्करण में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। द्रविड़ के मेंटर बनने के बाद दिल्ली ने पहला मैच हारा, लेकिन अगले दोनों मैच जीतकर शानदार वापसी की। अब यह टीम शनिवार को अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

दिल्ली ऊपर, मुंबई नीचे :

डेयरडेविल्स अभी अंक तालिका में तीन मैचों में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस पांच मैचों में दो जीत और तीन शिकस्त से पांचवें स्थान पर बनी हुई है। मुंबई इंडियंस को अभी तक मिश्रित परिणाम मिले हैं। उसने किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दो मैचों में जीत दर्ज की, जबकि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन मैच गंवा दिये। मुंबई इंडियंस शुरू में टीम संयोजन के मामले में जूझती दिखी, लेकिन उसने बेंगलूर के खिलाफ 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल की। हालांकि हार्दिक पांड्या को किस नंबर पर खिलाएं ये अभी भी उनके लिए चिंता का विषय है। रोहित शर्मा, कोरी एंडरसन और कीरोन पोलार्ड फिर से उनकी बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी होंगे।

दिल्ली ने की वापसी :

कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में दिल्ली 98 रन पर सिमट गई थी, लेकिन इसके बाद उसने पंजाब और बेंगलूर को हराया। बेंगलूर के खिलाफ पिछले मैच में उसके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने इस सत्र का पहला शतक जड़ा। उन्होंने महज 51 गेंद में 108 रन बनाए जिससे टीम ने 192 रन का लक्ष्य आराम से हासिल करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। डिकॉक के अलावा युवा करुण नायर ने भी 42 गेंद में नाबाद 54 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिससे शनिवार को इन दोनों से अच्छी फॉर्म जारी रखने की उम्मीद की जाएगी लेकिन मेंटर द्रविड़ के लिए चिंता का विषय यह है कि डिकॉक और नायर के अलावा टीम के बल्लेबाजी लाइन अप का इम्तिहान नहीं हुआ है। दिल्ली का प्रदर्शन जेपी डुमिनी, पवन नेगी और कार्लोस ब्रेथवेट के प्रदर्शन पर निर्भर होगा। ब्रेथवेट ने आइसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में आखिर में लगातार चार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाया था, लेकिन वह अभी तक आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं। पवन नेगी भी अपने ऊपर खर्च की गई रकम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

गेंदबाजी विभाग चौकस :

गेंदबाजी में दिल्ली के पास अनुभवी जहीर खान मौजूद हैं, जो गेंदबाजों की अगुआई करेंगे। क्रिस मौरिस भी किफायती रहे हैं और लंबे समय बाद वापसी करने वाले मुहम्मद शमी दो विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। लेग स्पिनर अमित मिश्रा टीम की मजबूत कड़ी हैं और उन्होंने अब तक बढिय़ा प्रदर्शन किया है। वह स्पिन विभाग की अगुआई करेंगे, जिसमें पवन नेगी भी शामिल हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें