Move to Jagran APP

ठंड से ठिठुरी दिल्ली

By Edited By: Published: Wed, 02 Jan 2013 10:39 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2013 10:40 PM (IST)

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली में ठंड का 44 वर्ष का रिकार्ड टूट गया है। लेकिन सरकार की ओर से इससे बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध नहीं किए गए हैं। लोग अलाव जलाकर ठंड के प्रभाव को दूर करने की जुगत में लगे हुए हैं। स्टेशन पर तो आम दिनों के मुकाबले यात्री काफी कम हैं। बस अड्डों पर भी न के बराबर यात्री दिखाई दे रहे हैं। चल रही शीतलहरी लोगों को कंपकपा रही है।

जिससे सन्नाटा पसरा हुआ है। ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ही लोगों का एकमात्र सहारा है। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर लोग अलाव के चारों ओर सिमट कर बैठे हुए हैं। वहीं कुछ लोग चाय की चुस्की से ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या हाल है दिल्ली के रेलवे स्टेशन व बस अड्डों का

-----------

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन पर अन्य दिनों की तरह यात्रियों की रेलमपेल नहीं दिखी। आम दिनों में भरा रहने वाला टिकट काउंटर परिसर खाली पड़ा था। वहीं प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करते कुछ लोग ही मौजूद थे।

जिनकी ट्रेनें देर से चल रही हैं वें यात्री ठंड से निजात पाने के लिए वेटिंग हाल का रूख कर चुके थे। वहां हीटर लगे होने की वजह से तापमान में गर्मी थी। लेकिन क्षमता से दोगुने यात्री के बैठे होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

प्रतीक्षालय के बाहर बैठे यात्री राजीव दूबे ने कहा कि जम्मू के लिए उनकी ट्रेन छह घंटे लेट है। अपरान्ह एक बजे ही स्टेशन पहुंचा। तब उन्हें ट्रेन के देर होने की सूचना मिली। नतीजतन ठंड से बचाव के लिए वे जगह की तलाश कर रहे हैं। अन्य यात्री संजय सिंह बताते हैं कि ठंड से बचाव के लिए उन्होंने पर्याप्त गर्म कपड़े पहन रखे हैं। फिर भी कंपकपी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की हालत भी नई दिल्ली स्टेशन की तरह थी। प्लेटफार्म खाली थे और प्रतीक्षालय में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकतर यात्री रेलवे परिसर में दीवार की आड़ में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

यूं तो सभी यात्रियों ने यात्रा के दौरान ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहन रखे थे। लेकिन अचानक पारे में गिरावट की संभावना उन्हें भी नहीं थी। सुखवीर तोमर बताते हैं कि उन्हें जरूरी काम से श्रीनगर जाना है। लेकिन उनकी ट्रेन कब आएगी, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।

वहीं बनारस जाने वाले यात्री प्रवीण का कहना है कि जल्दबाजी में व गर्म कपड़े नहीं ले पाए। ऊपर से उनकी ट्रेन चार घंटे की देरी से चल रही है।

आनंद विहार रेलवे स्टेशन

आनंद विहार रेलवे स्टेशन यात्रियों ने ठंड से बचाव के लिए प्लेटफार्म एक से दो व तीन पर जाने के लिए बनाए गए सब-वे को ही अपना आश्रय बना लिया। कई लोग स्टेशन परिसर के बाहर अलाव का बंदोबस्त कर ठंड से राहत लेते दिखे। यात्रियों को ठंड से राहत देने के लिए स्टेशन प्रशासन की ओर से प्रतीक्षालय में हीटर की व्यवस्था की गई है। लेकिन वहां क्षमता से काफी ज्यादा लोग मौजूद थे। भागलपुर जाने वाले यात्री रतनलाल शर्मा कहते हैं कि प्रतीक्षालय में भीड़ होने के कारण ठंड से बचने के लिए सब-वे का सहारा लेना पड़ रहा है।

बस अड्डों पर नहीं दिखी चहलकदमी

वर्ष के शुरुआत में ही दिल्ली का पारा चार डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं शीतलहरी ने लोगों को अंदर तक हिला कर रख दिया है।

दिल्ली के प्रमुख बस अड्डे कश्मीरी गेट तथा सराय काले खां में सन्नाटा पसरा हुआ था। वहां मौजूद यात्री ठंड भगाने के लिए कुछ लोग चाय की चुस्की ले रहे थे। तो कुछ लोग अलावा ताप रहे थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.