Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नई मेट्रो लाइन पर पहले दौड़ेगी छह कोच की ट्रेन

By Edited By: Updated: Wed, 10 Apr 2013 01:34 AM (IST)
Hero Image

जासं, नई दिल्ली : तीसरे चरण के तहत तैयार होने वाली मेट्रो लाइन पर शुरू में छह कोच वाली ट्रेन चलेगी। मेट्रो के तीसरे चरण में तैयार होने वाली स्टैंडर्ड गेज की लाइन पर पहले आठ कोच वाली ट्रेन चलाने की योजना थी, लेकिन मांग की तुलना में कोच की आपूर्ति कम होने के कारण दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने नई लाइनों पर पहले छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के अनुसार, लाइन को शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा होता है। जिस लाइन पर भीड़भाड़ होगी, पहले उस पर चलने वाली ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल मेट्रो की जिन लाइनों पर चार कोच वाली मेट्रो चल रही है, इस वर्ष के आखिर तक उन लाइनों पर भी छह कोच वाली मेट्रो चलने लगेगी। इसके बाद चार कोच वाली मेट्रो ट्रेन अतीत की बात हो जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें