Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

छुट्टियों में दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा

By Edited By: Updated: Thu, 23 May 2013 08:37 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने अंबाला-मुजफ्फरपुर-अंबाला और ऊधमपुर-अजमेर-ऊधमपुर के बीच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के बीच घर जा रहे यात्री इन विशेष ट्रेनों में बर्थ आरक्षित करा सकते हैं।

अंबाला-मुजफ्फरपुर-अंबाला : यह विशेष ट्रेन (04502/01) 25 मई से 27 जून के बीच हर सोमवार और बृहस्पतिवार की रात 10:35 बजे अंबाला से चलकर अगले दिन रात 11:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 29 मई से 29 जून के बीच हर बुधवार और शनिवार की सुबह 7:25 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर अगले दिन सुबह 9:25 बजे अंबाला पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर शहर, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी।

ऊधमपुर-अजमेर-ऊधमपुर : यह विशेष ट्रेन (09602/01) 30 मई से 25 जुलाई के बीच हर बृहस्पतिवार शाम 7:30 बजे ऊधमपुर से चलकर दूसरे दिन सुबह 4:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 29 मई से 24 जुलाई के बीच हर बुधवार शाम 7:50 बजे अजमेर से चलकर दूसरे दिन शाम 5:20 बजे ऊधमपुर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना, जालंधर शहर, चक्की बैंक तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहरेगी।

वहीं, छुट्टियों में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर दिल्ली जंक्शन-सुल्तानपुर-दिल्ली जंक्शन (14014/13) सुल्तानपुर एक्सप्रेस और दिल्ली जंक्शन-मुजफ्फरपुर-दिल्ली जंक्शन सदभावना एक्सप्रेस में अस्थाई रूप से एक-एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास के कोच लगाए गए हैं। यह सुविधा 25 मई से 28 जून तक रहेगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर