डीयू में शिक्षकों को लिखा खुला पत्र
By Edited By: Updated: Fri, 23 Aug 2013 01:57 AM (IST)
जासं, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में 14 अगस्त की बैठक में कुलपति द्वारा शिक्षकों को भावी योजनाओं व सुविधाओं को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद एक बार फिर डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. सुधीश पचौरी और डायरेक्टर ऑफ साउथ कैंपस प्रो.उमेश राय ने साथी शिक्षकों को खुला पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने शिक्षकों से चार वर्षीय पाठ्यक्रम में सहयोग की अपील की है। पत्र में उन्होंने कालेज स्तर पर चार हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की बात भी दोहराई गई है। नियुक्ति में तदर्थ शिक्षकों के अनुभव को जोड़ने की बात भी कही गई है। बताया गया है कि सितंबर के अंत में संकाय सदस्यों को लैपटाप दिए जाएंगे। साथ ही कार्यकारी समिति की बैठक में पदोन्नति के लिए तय नियमों की भी जानकारी दी गई है। पत्र में इनोवेशन प्रोजेक्ट में शिक्षकों भागीदारी के बारे में भी लिखा गया है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।