Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मेट्रो लाइन के लिए भूमि उपयोग में होगा परिवर्तन

By Edited By: Updated: Fri, 11 Oct 2013 09:40 AM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : तीसरे चरण की मेट्रो लाइन बिछाने के लिए जमीन के उपयोग में परिवर्तन किया जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इसके लिए भूमि उपयोग परिवर्तन (सीएलयू) की तैयारी शुरू कर दी है।

दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण की सबसे लंबी लाइन मुकुंदपुर से शिव विहार कॉरीडोर को पूरा करने के लिए रिंग रोड से सटे बसई दारापुर से शिवाजी पार्क की जमीन का भूमि उपयोग में परिवर्तन किया जाना है। मास्टर प्लान के मुताबिक इस जमीन पर मनोरंजन पार्क बनाया जाना था, लेकिन अब यह जमीन परिवहन के लिए दी जाएगी। इस योजना के तहत लगभग 8367.10 वर्ग मीटर जमीन पर पार्क में लगे पेड़-पौधों को हटाकर ट्रैक बिछाने से लेकर मेट्रो के निर्माण संबंधी अन्य कार्य होंगे। हालांकि इसके लिए डीएमआरसी को पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना होगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें