Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

किताबें पढ़नी हों तो आइए मेट्रो स्टेशन

By Edited By: Updated: Wed, 23 Oct 2013 01:24 AM (IST)
Hero Image

जासं, नई दिल्ली : किताबों के शौकीनों के लिए अब मेट्रो स्टेशन पसंदीदा स्थल बनेंगे। डीएमआरसी व नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी)मिलकर कश्मीरी गेट व केंद्रीय सचिवालय पर बुक स्टॉल खोलेंगे। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को किताबों की खरीद पर पंद्रह प्रतिशत तक छूट मिलेगी।

व‌र्ल्ड बुक फेयर अथवा अन्य किताब मेलों के दौरान मेट्रो स्टेशनों के चुनिंदा काउंटर पर मेले की जानकारी भी डीएमआरसी की ओर से दी जाएगी। मंगलवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह तथा एनबीटी के निदेशक एम.ए.सिकंदर ने इससे संबंधित करारनामे पर दस्तखत किये। डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार एनबीटी के साथ हुए करार के तहत किताबों के प्रचार-प्रसार तथा स्मार्ट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। चौदह नवंबर को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर पहले बुक काउंटर की शुरुआत होगी, जिसे एनबीटी और डीएमआरसी के तत्वावधान में चलाया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय सचिवालय पर भी इसी प्रकार का एक अन्य काउंटर खोला जाएगा। विभिन्न भाषाओं वाली किताबों के प्रचार-प्रसार के लिए एनबीटी मोबाइल वैन भी अलग-अलग स्थान पर लगाई जाएगी। एनबीटी भी स्मार्ट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों को कार्ड के फायदे गिनाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें