डीयू के सुरक्षाकर्मियों के लिए डूटा ने उठाई आवाज
By Edited By: Updated: Sat, 14 Dec 2013 04:06 AM (IST)
जासं, नई दिल्ली : अब तक शिक्षकों और छात्रों से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाते रहा दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने विश्वविद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए भी आवाज उठाई है।
डूटा ने सुरक्षाकर्मियों के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार पर चिंता जाहिर की है। डूटा की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने बताया कि पिछले दो दिनों से दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बैठने के कमरों को बंद कर दिया गया है। साथ ही वहा से कुर्सियां एवं मेज भी हटा लिए गए हैं। ऐसे में सारे सुरक्षाकर्मी काम के दौरान खड़े रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसा कदम क्यों उठाया गया है, इसकी पुष्टि करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। इस प्रकार का कदम किसी भी संस्थान के लिए, खासकर एक शैक्षणिक संस्थान के लिए अत्यंत अमानवीय और बर्बर है। डूटा ऐसे फरमान की कड़े शब्दों में निंदा करता है और विश्वविद्यालय प्रशासन से इस आदेश को शीघ्र वापस लेने की माग करता है।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।