छात्र संगठनों ने कराया डीयू बंद
By Edited By: Updated: Fri, 17 Jan 2014 10:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग सभी कॉलेजों में शुक्रवार को बंद की वजह से कम कक्षाएं चलीं। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा विश्वविद्यालय बंद की अपील की गई थी। बंद का सबसे अधिक असर नार्थ कैं पस में रहा। यहां के लगभग सभी कॉलेजों के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर करीब 12 बजे हिंदू कॉलेज को बंद करवाने के प्रयास में पुलिस ने डूसू सह-सचिव राजू रावत को हिरासत में ले लिया और बाद में एक बजे रिहा कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सभी कॉलेजों की कक्षाओं में जाकर छात्रों से कक्षा बहिष्कार करने की अपील की। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री साकेत बहुगुणा ने बताया कि कई शिक्षकों ने भी इस बंद में सहयोग किया। नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, हिंदू कॉलेज और खालसा कॉलेज सहित दक्षिणी दिल्ली के अरविंदो कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, भगत सिंह कॉलेज व सीवीएस कॉलेज में भी इसका प्रभाव देखने को मिला। डूसू के अध्यक्ष अमन अवाना ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं होगा। नए पाठ्यक्रम से बेरोजगारों की फौज खड़ी हो सकती है। वामपंथी संगठन आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट आर्गनाइजेशन, क्रांतिकारी युवा संगठन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी छात्रों से कक्षाओं के बहिष्कार की अपील की।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।