डीयू में शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों की सुविधा के लिए होगी बैठक
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक बुलाई है। 8 मई को होने वाली बैठक में उनसे जुड़ी समस्याओं और समाधान पर चर्चा होगी। इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, डिप्टी कमिश्नर पुलिस, चीफ इंजीनियर पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट सहित अन्य विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल होकर अपने विचार रखेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के समान अवसर प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. बिपिन तिवारी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर फुटपाथ, आवाज करने वाले सिग्नल पर गाड़ी खड़ी करने की समस्या से छात्रों को हो रही दिक्कत, बस स्टैंड पर उन्हें न बैठाने की समस्या, नेत्रहीन छात्राओं से बसों में हो रहे दुर्व्यवहार की शिकायतों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय एशिया का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सबसे अधिक शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।