पेयजल समस्या से नहीं मिल रही द्वारकावासियों को मुक्ति
By Edited By: Updated: Sun, 18 May 2014 07:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ उपनगरी द्वारका में पेयजल की समस्या भी गहराने लगी है। इस संबंध में बार-बार डीडीए अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद यहां के लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। द्वारकावासियों का कहना है कि डीडीए कार्यालय का चक्कर काटना हमारी मजबूरी है, क्योंकि हमें पानी देने की जिम्मेदारी उसी के पास है। लेकिन इस मामले में उसके द्वारा कुछ नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि नौ लाख से अधिक आबादी को बसाते समय डीडीए ने इस बुनियादी जरूरत को पूरा करने की सही योजना नहीं बनाई। जिसका खामियाजा आज द्वारका में रहने वाले लाखों लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
लोगों के मुताबिक, डीडीए दो दिन के अंतराल पर पानी की आपूर्ति करता है। वहीं, जो आपूर्ति टैंकरों द्वारा की जाती है, वह लोगों की जरूरत का बीस प्रतिशत भी नहीं होता। इसके चलते यहां के लोग निजी टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में निजी टैंकर मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। वहीं लोगों का कहना है कि बोरिंग का पानी इतना गंदा है कि उसकी वजह से पानी साफ करने वाले उपकरण छह महीने भी ठीक से काम नहीं करते। इस मामले में जब द्वारका में पानी की व्यवस्था देख रहे मुख्य अभियंता एचएस धर्मसत्तू से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। ---------------------
फोटो संख्या 18यूटीएम2 द्वारका में पानी की समस्या का समाधान इसलिए नहीं हो पा रहा है, क्योंकि डीडीए इसको लेकर गंभीर नहीं है। यदि इसको लेकर डीडीए सही योजना बनाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।
संदीप, निवासी द्वारका --------------- फोटो संख्या 18यूटीएम3 समस्या के पीछे कारण जो भी हो लेकिन इसमें सिर्फ जनता पिस रही है। हमारे पास कहीं और जाने का विकल्प नहीं है, डीडीए इस समस्या पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। अंजलि, निवासी द्वारका ----------------- फोटो संख्या 18यूटीएम4 इस समस्या का समाधान जरूरी है। यह लोगों की बुनियादी जरूरत है। आखिर कब तक लोग इसके लिए इधर-उधर के साधनों पर निर्भर रहेंगे? बीके बरुआ, निवासी द्वारका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।