Move to Jagran APP

एनजीटी ने लोक निर्माण विभाग को भेजा नोटिस

By Edited By: Updated: Tue, 20 May 2014 11:29 PM (IST)

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : निर्माण कार्य के दौरान वृक्षों को बचाने के लिए कारगर कदम नहीं उठाने पर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने लोक निर्माण विभाग को अदालत की अवमानना का नोटिस भेजा है। विकासपुरी-मुकरबा चौक एलीवेटेड रोड के किनारे बनाए जा रहे नाले से पेड़ों को नुकसान पहुंचने की शिकायत आदित्य प्रसाद ने एनजीटी में पिछले माह की थी। उनका कहना था कि पेड़ों व नाले के बीच पर्याप्त दूरी नहीं रखी जा रही है, जिससे उनकी जड़ें दिखने लगी हैं। यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो वे गिर सकते हैं। एनजीटी ने लोक निर्माण विभाग को वृक्ष के एक मीटर के दायरे के बाहर नाला बनाने तथा जड़ों में मिट्टी भरने का निर्देश दिया था। निर्देश का पालन न होने पर आदित्य ने एनजीटी में फिर शिकायत की। जिस पर न्यायाधिकरण ने संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि इस सड़क के निर्माण के लिए काफी संख्या में पेड़ काटे गए हैं, यह मामला भी अभी एनजीटी में चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।