Move to Jagran APP

21 से ही शुरू होगा डीयू का शैक्षणिक सत्र

By Edited By: Updated: Mon, 14 Jul 2014 09:09 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय का नया शैक्षणिक सत्र 21 जुलाई से ही शुरू होगा। इस संबंध में पाठ्यक्रम समिति ने भी संस्तुति दे दी है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों की पाठ्य सामग्री और सारिणी तैयार कर ली गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन इस संबंध में इसी सप्ताह विद्वत परिषद और कार्यकारी समिति की बैठक भी बुलाने वाला है। जिसमें बीटेक, बीएमएस सहित तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले कोर्सो की वैधानिकता पर अंतिम मुहर लग जाएगी। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र के संबंध में कॉलेजों को जानकारी दे दी गई है। प्रिंसिपलों की समिति में भी इस पर व्यापक चर्चा हो चुकी है। कॉलेजों के प्रिंसिपल भी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं। हालांकि कुछ प्रिंसिपलों का कहना है कि अभी दाखिले हो रहे हैं, ऐसे में 21 जुलाई से सत्र शुरू करना आसान नहीं होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज प्रिंसिपल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसके गर्ग ने निर्धारित समय से सत्र शुरू होने पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास पाठ्यक्रम का अंतिम प्रारूप नहीं आया है। अभी विद्वत परिषद तथा कार्यकारी समिति की बैठक भी नहीं हुई है। हमें समय सारिणी बनाने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा।

डीयू के मीडिया कोआर्डिनेटर मलय नीरव ने बताया कि दिल्ली और दिल्ली से बाहर के छात्रों को सत्र कबसे शुरू होगा इसको लेकर काफी चिंता थी इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस दुविधा को स्पष्ट करते हुए छात्रों को आश्वस्त किया है कि सत्र निर्धारित समय से ही शुरू होगा।

गौरतलब है कि गत वर्ष चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाए जाने वाले कोर्सो के समायोजन के लिए डीयू के विभाग पहले से ही जुट गए थे।

गौरतलब है कि चार वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों का समायोजन तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में करने के संबंध में सभी विभागाध्यक्षों से 12 जुलाई तक सुझाव देने को कहा गया था। उन्हें पाठ्यक्रम पुनर्सरचना की जानकारी भी देनी थी। कई विभागों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी दे दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।