Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीयू में एफएमएस के बाद अब कॉमर्स विभाग में भी एमबीए

By Edited By: Updated: Sun, 20 Jul 2014 07:37 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में अब फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के बाद कॉमर्स विभाग भी एमबीए कराएगा। इस वर्ष जिन छात्रों ने डीयू में कॉमर्स विभाग में परास्नातक कोर्स के लिए आवेदन किया था उनको एमबीए में ही दाखिला दिया जाएगा। डीयू का कॉमर्स विभाग तीन विषयों में एमबीए कराएगा। इसमें एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) में 73 सीटें, एमबीए (ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड डेवलेपमेंट) में 73 सीटें तथा एमबीए (फाइनेंस मैनेजमेंट) में 43 सीटें हैं। इन कोर्स का नाम पहले क्रमश: मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस, मास्टर ऑफ ह्यूमन रिसोर्स एंड आर्गनाइजेशनल डेवलेपमेंट तथा मास्टर ऑफ फाइनेंस कंट्रोल था।

इन कोर्सो में दाखिला लेने के लिए छात्रों को कॉमन एप्टिट्यूड टेस्ट देना होगा। कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जेपी शर्मा ने बताया कि यह कोर्स रोजगारपरक है, इसलिए देश-विदेश में इस कोर्स की मांग है। हम पहले भी इसके लिए कोशिश कर रहे थे, अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्देश आया है। जिसके बाद यह परिवर्तन किया गया।

सीआइसी भी शुरू करेगा नए कोर्स

डीयू का क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआइसी) ने अपने कोर्स का नाम बदलने के बाद परास्नातक स्तर पर कुछ नए कोर्स चलाने की योजना बनाई है। ये प्रस्तावित कोर्स एमएस,पीएचडी प्रोग्राम कैंसर बॉयोलाजी एंड इंफेक्शयस डिजीज, एमटेक (स्ट्रैटिजिक अलाइनमेंट आइटी), एमटेक (टेक्नॉलाजी एंड डिजाइन), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड मेंटल हेल्थ तथा एमए (डिजिटल ह्यूमैनिटीज एंड कल्चरल स्टडीज) हैं। क्लस्टर इनोवेशन सेंटर की गवर्निग बॉडी में इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें