Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डीयू में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल शुरू

By Edited By: Updated: Thu, 18 Sep 2014 08:29 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में नए सत्र से सेंट्रल प्लेसमेंट सेल शुरू हो गई है। इसके लिए बुधवार को 63 कॉलेजों के को-आर्डिनेटर के साथ डीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी कॉलेजों के को-ऑर्डिनेटर को कहा गया है कि वह अपने कॉलेज के छात्रों को इसके लिए प्रोत्साहित करें कि वे इसमें रजिस्ट्रेशन करवाएं। डीयू ने अपनी वेबसाइट पर इसका लिंक दिया है। ई-मेल अकाउंट और पासवर्ड बनाकर छात्र इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए सामान्य वर्ग के छात्र को 100 रुपये तथा एससी- एसटी वर्ग के छात्र को 50 रुपये देने होंगे जबकि शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए यह सेवा मुफ्त है। इसके बाद आवेदन फार्म का प्रिंट लेकर छात्र को उस पर अपना फोटो चिपकाकर विभागाध्यक्ष या कॉलेज के प्रिंसिपल से प्रमाणित करना होगा। कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए छात्र को इसे साथ लेकर आना होगा। इस संबंध में 011-27667092 नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डीयू में पढ़ने वाले छात्र नौकरी के लिए इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे छात्रों को डीयू में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां साक्षात्कार और टेस्ट के बाद नौकरी देती हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें