डीयू कुलपति को हटाने की मांग को लेकर पैदल मार्च
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षक, छात्र व कर्मचारी कुलपति प्रो.
By Edited By: Updated: Wed, 12 Nov 2014 11:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षक, छात्र व कर्मचारी कुलपति प्रो. दिनेश सिंह को हटाने की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं। कुलपति पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बुधवार को डीयू शिक्षक संघ (डूटा) की ओर से कुलपति के विरोध में मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें सीटी बजाकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया। इस मार्च में भाजपा सांसद उदित राज और आम आदमी पार्टी के नेता प्रो. आनंद कुमार भी शामिल हुए। मार्च ऑर्ट्स फैकल्टी से रामजस कॉलेज तक निकाला गया। वहां प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम किया और मानव श्रृखला बनाकर कुलपति को हटाए जाने की मांग की। इस दौरान डूटा की अध्यक्ष डॉ. नंदिता नारायण ने कहा कि कुलपति ने सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया है। केंद्र सरकार तुरंत उन्हें पद से हटाए। उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के अंतर्गत संसाधनों के विकास के लिए मिले करोड़ों रुपये के अनुदान का कुलपति ने अनुचित इस्तेमाल किया है। इस राशि से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के बीच स्वीकार्य बनाने के लिए लैपटॉप बाटे गए। वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ पहले ही शिक्षक संघ श्वेत पत्र जारी कर चुका है। इस मौके पर भाजपा सासद उदित राज ने कहा कि वे सरकार से माग करेंगे कि कुलपति के खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू हो। आप नेता प्रो. आनंद ने भी कुलपति को जल्द हटाए जाने की मांग की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।