Move to Jagran APP

डीयू में शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के समान अवसर प्रकोष्ठ के शारीरिक रूप से अक्षम

By Edited By: Updated: Sat, 15 Nov 2014 09:52 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के समान अवसर प्रकोष्ठ के शारीरिक रूप से अक्षम छात्र-छात्रा भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और कैंपस तथा राजधानी को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।

इस अवसर पर समान अवसर प्रकोष्ठ के विशेष कार्य अधिकारी व डीयू द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के समन्वयक डॉ. बिपिन तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर पर स्वच्छता अभियान चला रहा है। इसमें डीयू के छात्र-छात्रा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बात की काफी खुशी है कि शारीरिक रूप से अक्षम छात्र भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। ये छात्र देश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही पटेल चेस्ट के समीप होने वाले सफाई अभियान में ये छात्र-छात्राएं लोगों को जागरूक करते दिखेंगे। तिवारी ने कहा कि डीयू प्रशासन अपने स्तर पर प्रति सप्ताह सफाई अभियान की समीक्षा करता है और यह कार्य अगले पांच वर्षो तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान न सिर्फ डीयू के नार्थ कैंपस बल्कि साउथ कैंपस के कॉलेजों में भी सफलता पूर्वक शुरू हो चुका है और इसमें बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। साइन लैंग्वेज के छात्र मनीष कुमार प्रजापति ने कहा कि हमें खुशी है कि हम इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। अभियान के तहत राजधानी के साथ-साथ गांव में भी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। छात्र विजय मिश्र ने कहा कि स्वच्छता देश के हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। यदि हम स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं तो हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इसके लिए दूसरों को भी जागरूक करें। अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि छात्र प्रधानमंत्री की अपील के बाद से उत्साहित हैं। वह सफाई अभियान से जुड़ना चाहते हैं। शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों में भी इसको लेकर जागरूकता है। आपको बता दें कि डीयू के कुलपति प्रो. दिनेश सिंह तथा डीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहित नागर प्रदेश भाजपा द्वारा बनाए गए नौ सफाई दूतों में शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।