सेंट स्टीफंस धर्मातरण विवाद मामले में याचिका स्थानांतरित
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा धर्मातरण के लिए दबाव डालने
By Edited By: Updated: Wed, 17 Dec 2014 06:36 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
सेंट स्टीफंस कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा धर्मातरण के लिए दबाव डालने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करने से इन्कार कर दिया। अब बृहस्पतिवार को याचिका पर सुनवाई होगी। जस्टिम हीमा कोहली की कोर्ट में मामले पर सुनवाई होनी थी। अदालत ने यह कहते हुए सुनवाई करने से इन्कार कर दिया कि उन्होंने खुद सेंट स्टीफंस कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके बाद याचिका दूसरी कोर्ट में स्थानांतरित कर दी गई। अब इस मामले पर बृहस्पतिवार को सुनवाई होगी। पेश मामले में कॉलेज के ही प्रशासनिक अधिकारी शुभ कुमार दास ने विगत 9 दिसंबर को कॉलेज के प्रधानाचार्य वॉल्सन थम्पू को पत्र लिखकर उन पर धर्मातरण के लिए दबाव डालने समेत कई आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने पत्र में कॉलेज प्रशासन में वित्तीय अनियमितता के मामलों का भी जिक्र किया था। प्रिंसिपल पर आरोप लगाने के अगले ही दिन दास को निलंबित कर दिया गया था। मामले को कॉलेज गवर्निग बॉडी के समक्ष रखने की तैयारी थी। इसी बीच मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।