Move to Jagran APP

तीन माह में वसूला छह लाख जुर्माना

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के बाद राजधानी स्थित रे

By Edited By: Updated: Fri, 09 Jan 2015 11:19 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के बाद राजधानी स्थित रेलवे स्टेशनों को साफ बनाने के लिए जहां एक ओर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वहीं गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, पिछले वर्ष स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वाले 22,860 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कुल 24,41,300 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर में सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने वाले 5,983 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 6,06,000 रुपये जुर्माना वसूला गया है। आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई में और तेजी लाई जाएगी।

अनुराग सचान के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी देखरेख में अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनुराग सचान के नेतृत्व में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर सफाई अभियान चलाया गया है। अभियान में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) डिंपी गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया श्रमदान

अभियान में बेहतर ढंग से सफाई हो इसके लिए अजमेरी गेट की ओर रेल परिक्षेत्र में 12 ऐसे स्थानों की पहचान की गई थी, जहां सफाई की जरूरत है। इन स्थानों पर 40 अधिकारियों व सौ से ज्यादा कर्मचारियों ने श्रमदान किया। इस अभियान में स्वयंसेवी संस्था चिंतन के कर्मचारी व प्रतिनिधि और कुली भी शामिल थे। इस अभियान में एक जेसीबी और तीन डंपर का भी इस्तेमाल किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सफाई अभियान में लगभग 90 टन कचरा हटाया गया है।

यात्रियों को किया जा रहा प्रेरित

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसरों और ट्रेनों को साफ रखने में आम यात्रियों का सहयोग जरूरी है। इसलिए विज्ञापन और नियमित उद्घोषणा के जरिए यात्रियों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तरह से आरपीएफ के जवान और रेलवे कर्मचारी भी यात्रियों को सफाई को लेकर जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद जो गंदगी फैला रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, जिससे कि भविष्य में वे ऐसा नहीं करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।