Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

डूटा ने कुलपति को फिर घेरा

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने कुलपति प्रो. दिनेश सिंह को डीयू

By Edited By: Updated: Sat, 17 Jan 2015 07:39 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने कुलपति प्रो. दिनेश सिंह को डीयू में अनियमितता को लेकर फिर घेरा है। डूटा अध्यक्ष डॉ. नंदिता नारायण ने डीयू में हो रही अनियमितता, किरोड़ीमल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और पटेल चेस्ट अस्पताल के डिप्टी रजिस्ट्रार को हटाने संबंधी निर्णयों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय कुलपति पर लगातार सवाल उठा रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय में अनियमितता कम नहीं हो रही हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) को लेकर विश्वविद्यालय का रवैया उदासीन रहा है। हम वहां के शिक्षकों और छात्रों के साथ एक मोर्चा बनाएंगे और उनके हित के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि डीयू प्रशासन द्वारा की जा रही गड़बड़ियों को लेकर हम लगातार सवाल उठाते आ रहे हैं, सरकार ने भी कई मामलों में संज्ञान लिया है। हम व्हिसल ब्लोअर की भूमिका में हैं कुलपति ने कई ऐसे कार्य किए हैं, जो ठीक नहीं कहे जा सकते।

डॉ. नंदिता नारायण ने कहा कि किरोड़ीमल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल को हटाने के लिए जांच समिति बनाई गई, जबकि वर्तमान प्रिंसिपल के खिलाफ भी अनियमितता की शिकायतें हैं लेकिन उन्हें लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह रवैया शिक्षकों का मनोबल गिराने वाला और आरोपियों को बचाने वाला है। हम कुलपति द्वारा किए जा रहे मनमाने कार्यो के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। डूटा के अन्य पदाधिकारियों ने नियुक्ति से जुड़ा मसला भी उठाया और कहा कि जिस तरह से डीयू में नियुक्तियां हुई हैं, उसमें पूरी तरह नियमों का पालन नहीं किया गया है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर