डीयू में एसी की बैठक आज
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विद्वत परिषद (एसी) की बैठक बुधवार को होगी।
By Edited By: Updated: Tue, 20 Jan 2015 10:53 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विद्वत परिषद (एसी) की बैठक बुधवार को होगी। इसमें कई विषयों पर जहां मुहर लगने के आसार हैं, वहीं विवादित मुद्दों पर हंगामा भी हो सकता है। एसी के सदस्य रुद्राशीष चक्रबर्ती ने कुलपति को एक ज्ञापन दिया है। इसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर लागू किए जाने वाले क्रेडिट बेस्ड च्वाइस सिस्टम को बिना विचार-विमर्श के लागू करने की बात कही गई है।
उन्होंने कहा कि चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। इसलिए हमने कुलपति को यह व्यवस्था लागू करने से पहले व्यापक बहस करने की बात कही है। इसमें शिक्षकों के तबादले की बात है, जो सही नहीं है। बैठक में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, पेंशन स्कीम और प्रमोशन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।