शिक्षकों ने यूजीसी के बाहर किया प्रदर्शन
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले देश भर से
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले देश भर से आए शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने वेतन विसंगति, पदोन्नति, सेमेस्टर सिस्टम, आरक्षण में संवैधानिक हनन, च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सहित शिक्षा के निजीकरण का विरोध किया। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन की अध्यक्ष डॉ. नंदिता नारायण ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। जो व्यवस्था विदेशों में नकार दी गई है, उसे अपने देश में शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है, जो छात्र और अभिभावक दोनों के लिए हानिकारक है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नीतियों में परिवर्तन की मांग की तथा ज्ञापन भी सौंपा।