एबीवीपी ने की कुलपति को हटाने की मांग
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संग
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन (डूसू) ने शुक्रवार को डीयू के नार्थ कैंपस में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र संगठन डीयू के कुलपति प्रोफेसर दिनेश सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर व पोस्टर लिए हुए थे। छात्रों का कहना था कि डीयू के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि केंद्र सरकार ने कुलपति को नोटिस जारी किया है। एबीवीपी ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से कुलपति की शिकायत भी की। एबीवीपी ने कहा कि उपकुलपति ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम लागू कर हजारों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। कुलपति पर 172 करोड़ रुपये के हेरफेर का भी आरोप लगा है।