Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पुरस्कार का बहिष्कार कर सकते हैं छात्र

अभिनव उपाध्याय, नई दिल्ली सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष फिलासफी ऑनर्स के छात्र देवांश मेहत

By Edited By: Updated: Thu, 16 Apr 2015 01:00 AM (IST)
Hero Image

अभिनव उपाध्याय, नई दिल्ली

सेंट स्टीफंस कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष फिलासफी ऑनर्स के छात्र देवांश मेहता का नाम पुरस्कार सूची से काटने के बाद कॉलेज के बाकी छात्र पुरस्कार लेने से मना कर सकते हैं।

18 अप्रैल को कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। स्टीफंस के एक छात्र ने बताया कि कॉलेज में लोकतांत्रिक मूल्यों की कमी है। देवांश एक बेहतर छात्र है। फिलासफी विभाग की राय लिए बिना उसका नाम पुरस्कार सूची से काट दिया गया। ऐसे में कोई छात्र खुशी मन से पुरस्कार नहीं लेना चाहता है। छात्र पुरस्कार लेने से इन्कार भी कर सकते हैं। एक अन्य छात्र का कहना है कि हम कॉलेज में हो रही ज्यादतियों के खिलाफ नहीं बोल सकते। हमें डर है कि प्रिंसिपल हमारे खिलाफ कड़ा एक्शन ले लेंगे। कॉलेज में छात्रों के बीच दहशत का माहौल है। हम इस मामले की शिकायत 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री से भी करना चाहते हैं। यह एक ऐतिहासिक कॉलेज है। महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संबंध इस कॉलेज रहा है, लेकिन जब से वर्तमान प्रिंसिपल आए हैं छात्रों में डर का माहौल है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें