एसओएल में लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम!
शैलेन्द्र सिंह, नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में दाखिले के
By Edited By: Updated: Thu, 07 May 2015 12:59 AM (IST)
शैलेन्द्र सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो सत्र 2015-16 में एसओएल में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी भी डीयू के नियमित कॉलेजों के विद्यार्थियों की तरह सेमेस्टर सिस्टम में अध्ययन कर पाएंगे। एसओएल की कमेटी ने अपने यहां स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की सिफारिश की है। दिल्ली विश्वविद्यालय से मंजूरी मिल जाने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। अभी डीयू के कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम और एसओएल में वार्षिक व्यवस्था के तहत अध्ययन होता है। यहां स्नातक स्तर पर विद्यार्थियों के लिए बीए प्रोग्राम, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स अंग्रेजी और बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। सूत्रों के अनुसार डिस्टेंस एजुकेशन बोर्ड (डीईबी) ने एसओएल को निर्देश दिया था कि वह अपने यहां नियमित कॉलेजों की तरह सेमेस्टर सिस्टम में अध्यापन कार्य शुरू करे। डीईबी का कहना है कि एक विश्वविद्यालय में दो तरह के पाठ्यक्रम नहीं हो सकते हैं। ऐसे में एसओएल में भी सेमेस्टर सिस्टम की शुरुआत हो। डीईबी के इस निर्देश के तहत एसओएल में दो कमेटियों का गठन किया गया। एक कमेटी वार्षिक मोड के विषय में थी तो दूसरी का काम कोर्स में सतत मूल्याकंन की प्रक्रिया को देखना था। बुधवार को इन कमेटियों की बैठक हुई। कमेटियों ने स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की सिफारिश की। डीयू को सिफारिश जल्द भेज दी जाएगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय के स्तर पर अंतिम निर्णय विद्वत परिषद व कार्यकारी परिषद को लेना है। हालांकि इसमें सबसे बड़ा पेंच साल में दो बार परीक्षाओं के आयोजन से जुड़ा है। इसके लिए बनी एसओएल की सतत मूल्याकंन कमेटी की ओर से कहा गया है कि कोर्स में आंतरिक मूल्यांकन, केस स्टडी, बहुविकल्पीय प्रश्न, फील्ड वर्क आदि को मूल्याकंन में शामिल किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।