जीएन साईबाबा के समर्थन में डीयू में भूख हड़ताल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नक्सलियों से संबंध के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक
By Edited By: Updated: Sat, 09 May 2015 06:27 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : नक्सलियों से संबंध के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षक डॉ. जीएन साईबाबा के समर्थन में शनिवार को शिक्षकों व छात्रों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल की। इसको जामिया मिलिया इस्लामिया व जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ व विद्यार्थियों का समर्थन मिला। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण, अरुंधती रॉय, संजय काक, अशोक भौमिक, नंदिता नारायण व सच्चिदानंद सिंहा उपस्थिति रहे।
डीयू के शिक्षक डॉ. हनी बाबू ने कहा कि डॉ. साईबाबा 90 फीसद विकलांग हैं और उन्हें अनुचित ढंग से बीते एक साल से गिरफ्तार करके रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीते साल 9 मई को उन्हें गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया था और आज तक उन्हें रिहा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए हमारी सरकार से मांग है कि उन्हें जल्द रिहा किया जाए।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।