केजरी ने डीयू छात्रों की आठ में से तीन मांगें स्वीकारी
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों की समस्याओं को लेकर शनिवार को छात्र
By Edited By: Updated: Sat, 09 May 2015 07:16 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रों की समस्याओं को लेकर शनिवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। दिल्ली सचिवालय में हुई इस मुलाकात में विद्यार्थियों से जुड़ी कुल आठ समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने तीन मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की ये मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री साकेत बहुगुणा व डूसू अध्यक्ष मोहित नागर ने बताया कि डीयू विद्यार्थियों की आठ समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। मुलाकात बेहद सकारात्मक रही। हालांकि, उन्होंने पांच मांगों पर कोई भी आश्वासन नहीं दिया। इन मांगों को किया स्वीकार - छात्रों के लिए यू-स्पेशल बसें चलाना
- कॉलेजों में संसाधनों का विकास - उत्तरी परिसर को छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉम्पैक्ट कैंपस में तब्दील करना
इन पर नहीं मिला आश्वासन - मेट्रो का रियायती पास - दिल्ली रेंट कंट्रोल एक्ट को लागू करना - दिल्ली देहात में नए कॉलेज खोलना - स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के छात्रों के लिए बस पास की सुविधा - छात्रों के लिए एसी बसों में रियायती पास को मान्य करना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।