एसओएल का पेपर फिर हुआ लीक
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) का एक और पेपर मंगलवार
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (एसओएल) का एक और पेपर मंगलवार को लीक हो गया। इस बार कॉरपोरेट लॉ का पेपर लीक हुआ है। ऐसा तब है जब डीयू प्रशासन ने ऐसे मामलों को रोकने के लिए न सिर्फ एग्जाम सेंटर पर कर्मचारियों के मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया है बल्कि फ्लाइंग दस्तों को भी मुस्तैद किया गया है। बता दें कि यह अब तक लीक हुआ पाचवा पेपर है। इससे पहले बीते सप्ताह अंग्रेजी, इकोनॉमिक्स, फिनेंशियल मैनेजमेंट का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद सोमवार को शास्त्री नगर के एक केंद्र पर कॉस्ट एकाउंटिंग का पेपर व्हाट्स एप पर लीक हुआ था। इस दौरान तीन लोगों को पकड़ा गया और मामला भी दर्ज किया गया। इनके नाम दीपक, मोहित शर्मा और मोहित भंडारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी इसी केंद्र पर पेपर लीक हुआ है। मंगलवार को हुए पेपर लीक मामले में भी तीन लोग पकड़ में आए हैं। परीक्षा विभाग के अधिकारियो के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।