Move to Jagran APP

छात्रों ने लोन स्कीम का किया विरोध

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की राह आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार की

By Edited By: Updated: Mon, 15 Jun 2015 08:48 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा की राह आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करने की योजना का सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने विरोध किया। विद्यार्थियों ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पुतला भी फूंका। क्रांतिकारी युवा संगठन के नेतृत्व में सोमवार को आ‌र्ट्स फैकल्टी के बाहर विद्यार्थियों ने यह कहते हुए इस स्कीम का विरोध किया कि इससे निजी व महंगी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, जबकि सरकार को चाहिए कि वह विद्यार्थियों के लिए सस्ती शिक्षा का इंतजाम करे। संगठन के प्रतिनिधि सुभाष ने कहा कि हमारी मांग है कि केजरीवाल सरकार लोन देने के बजाय इस धनराशि के माध्यम से नए कॉलेज व संस्थान खोले ताकि दिल्ली के विद्यार्थियों को सरकारी संस्थान में सस्ती उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।