छात्र संगठनों ने जलाया कटऑफ का पुतला
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : ऊंची कटऑफ और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के विरोध में बृहस्पतिव
By Edited By: Updated: Thu, 25 Jun 2015 08:21 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : ऊंची कटऑफ और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के विरोध में बृहस्पतिवार को छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कटऑफ का पुतला भी जलाया। गौरतलब है कि पहली कटऑफ आने के बाद से 90 फीसद से कम अंक वाले छात्र-छात्राओं को डीयू में प्रवेश मिलने के आसार कम दिख रहे हैं। कटऑफ जारी होने के बाद कई छात्र-छात्राओं को मायूस होना पड़ा है।
ऊंची कटऑफ के विरोध में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने नार्थ कैंपस समेत डीयू के कई कॉलेजों के गेट पर प्रदर्शन किया। आइसा की डीयू इकाई के अध्यक्ष अमन नवाज ने कहा कि एक तरफ जहां हर साल उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है वहीं डीयू में नए कॉलेज नहीं खोले जा रहे हैं। ऊंची कटऑफ के कारण छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पा रहा है। आइसा कार्यकर्ता अनुराधा झा ने कहा कि ऊंची कटऑफ के बावजूद जिन्हें प्रवेश मिल भी जाएगा, सीबीसीएस के चलते उनका पूरा भविष्य ही दाव पर लगा है। क्रांतिकारी युवा संगठन के पदाधिकारी सुभाष ने कहा कि छात्रों के हितों की अनदेखी कर कटऑफ को ऊंचा रखा गया है। इससे गरीब घरों के बच्चे जिनके अंक 90 फीसद से कम हैं, सरकारी तंत्र उन्हें उच्च शिक्षा से दूर करने का काम कर रहा है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।