तत्काल प्रभाव से बर्खास्त हुए केएमसी के प्रिंसिपल
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. एसपी गुप
By Edited By: Updated: Tue, 30 Jun 2015 10:47 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. एसपी गुप्ता को वित्तीय कुप्रबंधन के मामले में आरोपी मानते हुए गवर्निग बॉडी ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का फैसला लिया। बैठक मंगलवार देर शाम हुई। डॉ. एसपी गुप्ता के स्थान पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश खट्टर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाने के लिए संस्तुति की गई है।
गवर्निग बॉडी के चेयरमैन प्रो.टीकेवी सुब्रमण्यम ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आंतरिक जांच समिति की आडिट रिपोर्ट में डेढ करोड़ रुपये के खर्च में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। प्रथमदृष्टया इसमें डॉ. एसपी गुप्ता के ऊपर आरोप तय हुए हैं। इसलिए इनको तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त किया गया है। प्रिंसिपल की योग्यता रखने वाले डॉ. दिनेश खट्टर का नाम समिति ने प्रिंसिपल पद के लिए नामित किया गया है और वह बुधवार से कार्यभार संभालेंगे। कॉलेज में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को लेकर हुई अनियमितता को लेकर भी मामला उठा था, इस मामले की जांच हो रही थी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।