सीबीसीएस के विरोध में भूख हड़ताल पर शिक्षक
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सीबीसीएस के खिलाफ विद्वत परिषद की बैठक में पांच शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठ गए
By Edited By: Updated: Tue, 14 Jul 2015 04:18 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सीबीसीएस के खिलाफ विद्वत परिषद की बैठक में पांच शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठ गए। देर रात तक भूख हड़ताल जारी रही। इन शिक्षकों में प्रो.हंसराज सुमन, शशि शेखर सिंह, वीके दीक्षित, डॉ. सुजीत कुमार और रुद्राशीष चक्रवर्ती शामिल हैं। इनके साथ-साथ सभी 22 सदस्यों ने बैठक के लिए मिलने वाले यात्रा भत्ते को भी ठुकरा दिया। वहीं, विद्वत परिषद की बैठक में गणित विभाग की ओर से तैयार पाठ्यक्रम को लेकर कोर्स कमेटी की ओर से जताए गए एतराज पर भी चुने हुए सदस्यों ने हंगामा किया। सदस्यों का कहना था कि आठ में से छह सदस्यों ने कोर्स का विरोध किया था फिर इसे कैसे परिषद में पेश किया जा रहा है।
नई डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स विद्वत परिषद की बैठक में सीबीसीएस के लिए नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी देने के साथ-साथ कई कॉलेजों के लिए नई डिग्री, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स को भी मंजूरी दे दी गई। नए प्रमुख डिग्री कोर्स में महाराजा अग्रसेन कॉलेज को दो बीए वोकेशनल कोर्स, जीसस एंड मैरी कॉलेज को दो, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज को दो कोर्स मिले हैं, जबकि कालिंदी कॉलेज को तीन नए वोकेशनल कोर्स दिए गए हैं। इन सभी कोर्स में दाखिले से पूर्व कॉलेजों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से संबंधित औपचारिकता पूरी करनी होगी। वहीं पर्यावरण विज्ञान की पढ़ाई इस बार विश्वविद्यालय में शुरू नहीं हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।