Move to Jagran APP

डीयू में परीक्षा नियंत्रक पद के लिए साक्षात्कार स्थगित

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक पद के लिए आय

By Edited By: Updated: Sat, 25 Jul 2015 10:53 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में शनिवार को परीक्षा नियंत्रक पद के लिए आयोजित होने वाले साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी पर डीयू शिक्षक संघ ने आपत्ति दर्ज कराई थी और साक्षात्कार को रद करने की मांग की थी। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि संबंधित आवेदक के मामले में जांच के बाद इसे आयोजित किया जाएगा।

कुलपति कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि कुलपति रविवार को विदेश जा रहे हैं और मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट है कि कुलपति अपने कार्यकाल की समाप्ति के तीन माह पूर्व कोई नियुक्ति नहीं कर सकते। तीन माह पूर्व की तिथि 28 जुलाई है ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि अब डीयू परीक्षा नियंत्रक पद के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अधर में लटक गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए कुल 14 लोगों ने आवेदन किया था। डीयू में इस साक्षात्कार के टलने के पीछे आपसी हितों का टकराव और अधिकारियों के बीच आंतरिक कलह को भी माना जा रहा है। ऐसी भी संभावना है कि अगले सप्ताह कुछ अधिकारी इस आंतरिक टकराव के कारण इस्तीफा भी दे सकते हैं। इस प्रकरण पर डीयू शिक्षक संघ की अध्यक्ष नंदिता नारायण ने कहा कि हम साक्षात्कार टालने का स्वागत करते हैं। हमने जो सवाल खड़ा किया था उसे डीयू प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। यदि कोई आरोपी है तो उसकी जांच होनी चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।