Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पीड़ित छात्रा ने स्टीफंस प्रशासन को दिया समय

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सेंट स्टीफंस कॉलेज के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शोध छात्रा

By Edited By: Updated: Thu, 30 Jul 2015 10:44 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : सेंट स्टीफंस कॉलेज के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली शोध छात्रा ने बृहस्पतिवार को आरोपी शिक्षक व कॉलेज प्राचार्य से अनुदान राशि व रिसर्च से संबंधित सामग्री सात दिन में उपलब्ध कराने को कहा है। छात्रा ने चेताया है कि यदि सात दिन में इस मामले का निपटारा नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई करेगी।

छात्रा का कहना है कि उसे 15 अक्टूबर 2014 से 30 जून, 2015 तक की अनुदान राशि 20800 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से जारी की जाए। इस राशि के साथ-साथ 1 लाख 21 हजार 420 रुपये का यात्रा भत्ता भी दिया जाए। इस मांग के संबंध में एक कॉपी छात्रा ने मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भी भेजी है। छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्राचार्य डॉ. वॉल्सन थंपू इस प्रकरण में केमिस्ट्री के शिक्षक सतीश कुमार का बचाव कर रहे हैं। इसको लेकर छात्रा ने पुलिस में शिकायत भी दी थी। इसके बाद से छात्रा व कॉलेज प्रशासन के बीच लगातार तनातनी जारी है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें