Move to Jagran APP

डूटा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव को लेकर डीयू में सरगर्मी ब

By Edited By: Updated: Sun, 09 Aug 2015 08:16 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के चुनाव को लेकर डीयू में सरगर्मी बढ़ गई है। दिन में क्लास पढ़ाने के बाद रात को प्रचार किया जा रहा है। उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक शिक्षक भी रात में प्रचार कर रहे हैं। उम्मीदवार शिक्षक अब तदर्थ शिक्षकों के घर जाकर भी चुनाव में वोट के लिए गुहार लगा रहे हैं।

डूटा चुनाव में पहली बार प्रत्याशी प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शनों का दौर भी जारी है। डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) से अध्यक्ष पद के लिए डॉ. नंदिता नारायण उम्मीदवार हैं। जबकि एकेडमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट (एएडी) से संजय कुमार एवं नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) से वीरेंद्र सिंह नेगी उम्मीदवार हैं। फेसबुक और ट्विटर पर प्रत्याशी अपनी उम्मीदवारी और दावेदारी को दमदार तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। उम्मीदवारों के समर्थन में छात्र संगठन भी प्रचार कर रहे हैं। डूटा कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव लड़ रहे एएडी के प्रत्याशी डॉ. राजेश झा का कहना है कि चुनाव हमारे लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। हमारे समर्थक शिक्षक दिन में क्लास पढ़ाने के बाद शाम से देर रात तक चुनाव प्रचार में जुटे रहते हैं। उन्होंने कहा कि डीयू में शिक्षकों की संख्या में इजाफा हुआ है, ऐसे में प्रचार में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। प्रचार में बड़ी संख्या में तदर्थ शिक्षक भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। डीटीएफ के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं मिरांडा हाउस कॉलेज की शिक्षिका आभा देव हबीब का कहना है कि सेमेस्टर सिस्टम आने से शिक्षकों की जिम्मेदारी छात्रों के प्रति और बढ़ी है। उन्होंने बताया कि शिक्षक अपना काम पूरा करने के बाद ही प्रचार के लिए जाते हैं। चुनाव में एक महीने तक हम प्रमुख विषयों को उठाते हैं। इस बार भी शिक्षा के निजी करण, शिक्षकों के प्रमोशन और सीबीसीएस को लेकर हम लगातार आवाज उठा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।