Move to Jagran APP

एसएफआइ का दावा, छात्रों को नहीं भाया सीबीसीएस

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिय

By Edited By: Updated: Wed, 12 Aug 2015 08:49 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) ने डीयू के नार्थ कैंपस सहित लगभग 15 कॉलेजों में जनमत संग्रह कराया। इसके आधार पर उसने दावा किया है कि डीयू के छात्रों ने सीबीसीएस को नकार दिया है।

एसएफआइ के स्टेट कमेटी मेंबर प्रशांत मुखर्जी ने बताया कि सीबीसीएस को लेकर यह हमारा देशव्यापी अभियान है। डीयू से पहले हम इलाहाबाद विवि सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी इस तरह का जनमत संग्रह कर चुके हैं। डीयू में हुए जनमत संग्रह में 12,769 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 11734 छात्रों ने इसे अस्वीकार कर दिया। यह सर्वे हम बृहस्पतिवार को जामिया में भी करेंगे। ज्ञात हो मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आदेश पर सीबीसीएस इस साल से देश के विश्वविद्यालयों में लागू किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।