सीबीसीएस सेल्फी-वेल्फी अभियान आज से
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर वि
By Edited By: Updated: Tue, 18 Aug 2015 09:28 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में लागू च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर विद्यार्थियों का मत जानने के लिए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) बुधवार से सेल्फी-वेल्फी अभियान शुरू करने जा रहा है।
एसएफआइ दिल्ली राज्य समिति के सचिव सुनंद का कहना है कि सीबीसीएस को लेकर विद्यार्थियों में रोष है। हम विद्यार्थियों के बीच जाकर उनकी राय जान रहे हैं। जनमत संग्रह के बाद सोमवार 17 अगस्त से छात्रों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर रहे हैं। उनसे इस नई व्यवस्था से हो रही परेशानी के बारे में जाना जा रहा है। 12 कॉलेजों में 30 विभागों तक यह अभियान पहुंचा है और करीब 2600 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कक्षाओं व शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों को बहुत कम विकल्प उपलब्ध हैं, जो इस पाठ्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को खत्म कर रहे हैं। सुनंद ने बताया कि 26 अगस्त को सीबीसीएस के खिलाफ कैंपस में छात्र रैली का आयोजन किया गया है। सेल्फी-वेल्फी अभियान में विद्यार्थी अपनी फोटो व सेल्फी की तरह बनाया गया वीडियो हैशटैग सीबीसीएस वाली सेल्फी व हैशटैग सीबीसीएस वाली वेल्फी पर साझा कर सकते हैं। कॉलेज स्तर पर जारी अभियान को बुधवार को सोशल मीडिया पर भी जोरशोर से चलाया जाएगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।