Move to Jagran APP

विश्वविद्यालय से स्कूल तक ¨हदी-संस्कृत बेहाल

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत ¨हदी औ

By Edited By: Updated: Thu, 20 Aug 2015 11:08 PM (IST)
Hero Image

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : विश्वविद्यालय में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत ¨हदी और स्कूल स्तर पर हिंदी व संस्कृत की उपेक्षा की जा रही है। यह कहना है दिल्ली ¨हदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा का। पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर राहत की मांग की है। पत्र में विश्वविद्यालय व स्कूल स्तर पर ¨हदी व संस्कृत की दुर्दशा का जिक्र किया है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इन भाषाओं को बचाने की दिशा में काम शुरू होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।