सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी तय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पत्नी लिपिका मित्रा की हत्या करने की कोशिश मामले में आरोपी दिल्ली सरकार
By Edited By: Updated: Mon, 14 Sep 2015 08:06 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पत्नी लिपिका मित्रा की हत्या करने की कोशिश मामले में आरोपी दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी अब तय हो गई है। सोमवार सुबह पहले तो द्वारका के सेशन कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी, दोपहर को एमएम कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। पुलिस की टीमें सोमनाथ भारती को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
द्वारका स्थित महानगर दंडाधिकारी मनिका की कोर्ट में पुलिस ने तीन पेज की दलील पेश की। पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच में शामिल होने के लिए बीते शुक्रवार से उन्हें तीन बार समन भेजा गया है। वे जांच में शामिल होने को तैयार नहीं हुए। उन्हें ढूंढ़ने के लिए पुलिस हौजरानी स्थित पैतृक घर, कार्यालय व विधानसभा आदि जगहों पर गई, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस के पास मौजूद उनके मोबाइल नंबर भी कई दिनों से बंद हैं। गिरफ्तार नहीं करने पर वह शिकायतकर्ता व गवाहों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, साक्ष्यों को नष्ट कर सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार करना जरूरी है। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सोमनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। भारती को सबसे पहले बृहस्पतिवार की रात उनके आवास पर नोटिस भेजकर अगले दिन शुक्रवार सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने को कहा गया था। जवाब में उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को वह अपने क्षेत्र में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। समय मिलने पर ही थाने आएंगे। आश्वासन के कारण पुलिस के कई अधिकारी उस दिन द्वारका नॉर्थ थाने में थे, लेकिन शाम तक जब वह थाने नहीं आए तब शुक्रवार व शनिवार को भी समन भेजा गया। इसके बावजूद वह जांच में शामिल नहीं हुए। शुक्रवार सुबह उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन राजौरी गार्डन में मिली, इसके बाद से नंबर बंद आ रहा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि जांच में शामिल नहीं होना यह दर्शाता है कि आरोपी दोषी है, तब ही किसी डर से वह जांच में शामिल होने से बच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।