फेलोशिप की मांग कर रहे छात्रों ने निकाला मार्च
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गैर नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) छात्रों की फेलोशिप को लेकर दिल्ली विश्
By Edited By: Updated: Wed, 18 Nov 2015 08:48 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गैर नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) छात्रों की फेलोशिप को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय व जामिया मिलिया इस्लामिया सहित देश के अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों ने आइटीओ से शास्त्री भवन स्थित मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकाला। जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्ष शेहला ने कहा कि छात्रहितों की अनदेखी को पूरे देश के छात्र महसूस कर रहे हैं। हमने देश भर के छात्रों से इस मुद्दे पर उनकी सहमति ली और हस्ताक्षर करवाया। जिसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी को सौंप दिया गया है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर सरकार अपनी राय दे और छात्रों को फेलोशिप प्रदान करे।
जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि हमारी मांग छात्र हितों से जुड़ी है। पिछले कई दिनों से हम यूजीसी के बाहर बैठकर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से आएमंगलम ने बताया कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ाना चाहिए। आइसा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनमोल रतन का कहना है कि हम मानव संसाधन विकास मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलना चाहते थे, लेकिन मंत्री हमसे नहीं मिलीं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।