नेशनल हेराल्ड मामला : कब क्या हुआ
-जनवरी 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत अर्जी दाखिल की। -26 जून 2014 को निचली अदालत
By Edited By: Updated: Sat, 19 Dec 2015 07:12 PM (IST)
-जनवरी 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शिकायत अर्जी दाखिल की।
-26 जून 2014 को निचली अदालत ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत छह लोगों को समन किया। -1 अगस्त को सोनिया गांधी समेत अन्य लोगों ने समन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की। हाई कोर्ट ने स्वामी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। -6 अगस्त को हाई कोर्ट ने समन पर रोक लगा दी।
-15 दिसंबर को हाई कोर्ट ने समन पर रोक की अवधि बढ़ा दी। -12 जनवरी 2015 को हाई कोर्ट के एक जज ने मामले में सुनवाई करने से इन्कार किया।
-4 दिसंबर हाई कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित किया। -7 दिसंबर को हाई कोर्ट ने निचली अदालत के समन को खारिज करने से किया इन्कार। -8 दिसंबर को निचली अदालत ने सोनिया व राहुल समेत सभी छह लोगों को अदालत में पेश करने का आदेश किया। -19 दिसंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया, राहुल समेत पांच लोगों को जमानत प्रदान की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।