एम्स मेडिकल बोर्ड पहले ही बता चुका है प्राकृतिक नहीं थी सुनंदा की मौत
कांग्रेसी नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का फोरेंसिक विभाग पहले ही यह कह चुका है कि सुनंदा की मौत नैचुरल नहीं थी।
नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर एम्स के डाक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) फोरेंसिक विभाग द्वारा शुरू से ही कहा गया है कि सुनंदा की मौत प्राकृतिक नहीं थी।
सुनंदा पुष्कर की मौत नेचुरल नहीं थी: भीमसेन बस्सी
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक नहीं थी। लेकिन उनके शरीर में कोई रेडियोधर्मी तत्व नहीं मिला है। उनके विसरा नमूनों की एफबीआइ रिपोर्ट पर एम्स के मेडिकल बोर्ड के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने यह बात कही। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा कि इस हाई प्रोफाइल मामले को जल्द ही इसके तार्किक नतीजे तक ले जाया जाएगा।
अाखिर क्यों-कैसे हुई सुनंदा पुष्कर की मौत, अब नहीं खुलेगा राज!
बता दें कि पहले इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही थी कि हो सकता है कि सुनंदा की मौत रेडियोधर्मी तत्वों से हुई हो। एफबीआइ ने दो महीने पहले दिल्ली पुलिस को अपनी रिपोर्ट भेज दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा के विसरा के नमूनों में रेडियोधर्मी पदार्थ का स्तर मानक सुरक्षा मानदंडों के भीतर था। इस रिपोर्ट में अन्य तथ्यों का भी उल्लेख किया गया है।
सुनंदा पुष्कर को किसने मारा? SIT दो साल बाद भी जवाब पाने में नाकाम
गौरतलब है कि 17 जनवरी, 2014 की रात को सुनंदा (51) दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मृत मिली थीं। मौत से एक दिन पहले सुनंदा का पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से माइक्रो-ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर विवाद हुआ था। उनके पति थरूर के साथ पत्रकार के कथित संबंधों को लेकर यह विवाद हुआ था।