Move to Jagran APP

सात समंदर पार पहुंचा JNU विवाद, ब्रिटिश विवि ने की पुलिस कार्रवाई की निंदा

ब्रिटिश विश्वविद्यालयों ने इसके खिलाफ जारी जेएनयू के आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया है। ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों के शिक्षण और शोध बिरादरी ने गुरुवार को साझा बयान जारी कर 12 फरवरी के पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Feb 2016 10:40 AM (IST)
Hero Image

लंदन। ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी समेत ब्रिटेन के आठ शीर्ष विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने जेएनयू में पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) परिसर में पिछले दिनों हुई पुलिसिया कार्रवाई को असहमति और वाद-विवाद की अवधारणा पर सीधा हमला करार दिया।

केजरीवाल का ट्वीट- 'हत्या-रेप नहीं BJP व RSS का विरोध बड़ा अपराध'

ब्रिटिश विश्वविद्यालयों ने इसके खिलाफ जारी जेएनयू के आंदोलन को अपना नैतिक समर्थन दिया है। ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों के शिक्षण और शोध बिरादरी ने गुरुवार को साझा बयान जारी कर 12 फरवरी के पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।

उन्होंने छात्रों के खिलाफ पुलिस की कारवाई को अभिव्यक्ति की आजादी और असहमति के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला बताया। बयान में आगे कहा गया है, ‘भारत और दक्षिण एशिया पर अध्ययन एवं शोध से जुड़े संकाय और केंद्रों के सदस्य जेएनयू की घटनाओं से चिंतित हैं।’

उनका कहना है, ‘हम जेएनयू परिसर में पुलिस की मौजूदगी और राजनीतिक विचारधारा के आधार पर छात्रों के उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा करते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।