अमेजन कंपनी के ड्राइवर ने रची थी लूट की साजिश
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: अमेजन कंपनी के ड्राइवर से लूटपाट की दर्ज हुई वारदात की कहानी क्राइम ब्
By Edited By: Updated: Wed, 11 May 2016 09:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:
अमेजन कंपनी के ड्राइवर से लूटपाट की दर्ज हुई वारदात की कहानी क्राइम ब्रांच की पड़ताल के बाद उल्टी साबित हुई। जांच में पता चला कि कंपनी के ड्राइवर ने पूरी लूट की वारदात की साजिश रची और अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। संयुक्त आयुक्त क्राइम रविंद्र यादव ने बताया कि अमेजन कंपनी के ड्राइवर बलविंदर सिंह (19) निवासी जी-140 विजय विहार दिल्ली ने 3 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि कैश डिलिवरी से 9 कैश पार्सल लेकर वापस लौटने समय मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के पास पीर गढ़ी पर बाइक सवार दो युवकों ने कार रोक कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दो और युवक आए और सभी ने मिलकर सभी पार्सल लूट लिए। नकाबपोश युवकों ने उससे 5.77 लाख रुपये के पार्सल लूट लिए और फरार हो गए। रविंद्र यादव ने बताया कि 6 मई को टीम को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश बंटवारे के लिए मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया पहुंच रहे हैं। सूचना पर एसीपी कैलाश चंद्र, इंस्पेक्टर रविंद्र वर्मा, बलजीत सिंह, सवेंद्र सिंह, हवलदार हरविंदर की टीम ने घेराबंदी की और बलविंदर सिंह को दबोच लिया। पुलिस ने बलविंदर के पास से वह दो मोबाइल एवं एक सिम बरामद किया, जोकि उसने लूट में दर्ज कराया था। थोड़ी देर में वहां पहुंचे सुधीर (27) निवासी झुग्गी-1 मंगोलपुरी और उसके भाई अरुण (26) निवासी झुग्गी-1 मंगोलपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सुधीर के पास से टीम ने लूटे गए 2.57 रुपये, 1.4 लाख रुपये के जेवर, एक मोबाइल बरामद की। वहीं अरुण के पास से 2 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किया।
खुद तोड़ा कार का शीशा, सिर पर मरवाई ईट पूछताछ में बलविंदर सिंह ने बताया कि घटना के दिन 5.77 लाख रुपये की डिलिवरी लेने के बाद उसने अरुण को बाबा साहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल से रिसीव किया और मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचा। जहां सुधीर इको कार के साथ मौजूद था। इसके बाद घटना को लूट का रंग देने के लिए वह पास के सीएनजी गैस पंप पर पहुंचा ताकि उसकी कार की तस्वीर पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाए। इसके बाद 12 बजे सीएनजी पंप से 400 मीटर की दूरी पर वे सभी इकट्ठा हुए और बलविंदर, अरुण और सुधीर ने गाड़ी का शीशा तोड़ा। बलविंदर के कहने पर अरुण ने उसके सिर पर ईट से वार किया। इसके बाद अरुण और सुधीर कैश लेकर फरार हो गए और बलविंदर ने अमेजन ऑफिस पहुंचकर घटना को लूट बताया। वहीं सुधीर ने लूटी रकम में से 1.4 लाख रुपये लेकर मुथूट फाइनेंस पहुंचा और गिरवी रखे पत्नी के जेवर छुड़वाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।