अरबिंदो कॉलेज के 18 तदर्थ शिक्षकों को राहत
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज सांध्य में बीते चार दिनों
By Edited By: Updated: Mon, 21 Nov 2016 08:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज सांध्य में बीते चार दिनों से सेवामुक्त 18 तदर्थ शिक्षकों के लिए सोमवार को राहत का मार्ग प्रशस्त हुआ। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ व शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों की मांग पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. कुसुम लता ने इन शिक्षकों को राहत देने की बात कही और उन्हें परीक्षा ड्यूटी देने का भी भरोसा दिया। विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद् के सदस्य डॉ.एके भागी ने कहा कि अक्सर इस तरह की परेशानी कॉलेज के समक्ष आती है, चूंकि इस कॉलेज में काम कर रही प्रबंध समिति का कार्यकाल बीते माह ही खत्म हो गया है सो इन शिक्षकों की पुन: नियुक्ति में कुछ परेशानी आ रही थी। डॉ. भागी ने कहा कि डूटा प्रतिनिधिमंडल की ओर से जब इस विषय में कॉलेज प्राचार्य से बात की गई तो इन शिक्षकों के भविष्य पर मंडरा रहा संकट टल गया है। डीयू में विद्वत परिषद् के सदस्य हंसराज सुमन ने बताया कि कॉलेज प्राचार्य ने सभी 18 तदर्थ शिक्षकों को पुन: नियुक्त करने का लिखित आश्वासन दिया है। प्रो.सुमन ने कहा कि यह समस्या अकेले अरबिंदो कॉलेज की नहीं है पिछले एक माह से दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले 28 कॉलेजों में प्रबंध समिति को मिले तीन माह के सेवा विस्तार खत्म हैं। इसलिए हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय व दिल्ली सरकार के स्तर पर इस समस्या का निदान जल्द से जल्द हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।