Move to Jagran APP

एकसमान नीति से जारी होंगे प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में बहुत ही जल्द एक समान नीति से प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जा

By Edited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 12:56 AM (IST)
एकसमान नीति से जारी होंगे प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर में बहुत ही जल्द एक समान नीति से प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से इस बाबत ऑडिट रिपोर्ट मंगवा ली है। औचक निरीक्षण के लिए छह टीमें भी गठित कर दी गई हैं। एक से डेढ़ माह में नई नीति तैयार कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गत सप्ताह सख्त रवैया अख्तियार करते हुए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ साथ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही इस दिशा में एक समग्र योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया है। यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीपीसीबी को एन्वायरमेंट कम्पनशेटरी चार्ज की मद में एकत्रित राशि से 2.50 करोड़ रुपये निकालने की इजाजत भी दे दी है। कोर्ट ने सीपीसीबी से कहा है कि यह राशि वह दिल्ली एनसीआर में रियल टाइम मॉनिट¨रग स्टेशन बनाने के लिए उपकरण खरीदने पर खर्च करेगा। कोर्ट ने ईपीसीए को भी पीयूसी सेंटरों की जांच करने के लिए निर्देश दिया है।

पीयूसी (प्रदूषण जांच केंद्रों) सेंटरों में चल रही धांधली पर एनसीआर के चारों सदस्य राज्यों से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर ली गई है। इस रिपोर्ट के आधार पर आकलन किया जाएगा कि हर रोज और हर माह कितने प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, यह प्रमाण पत्र जारी करते हुए प्रक्रिया क्या अपनाई जाती है और क्या किसी को प्रमाण पत्र देने से इन्कार भी किया जाता है या नहीं इत्यादि। इसकी क्रॉस चेकिंग और रियलिटी चेक के लिए ईपीसीए की टीमें चारों राज्यों के कुछ पीयूसी सेंटरों के नमूने लेंगी। इन टीमों में तकनीकी और प्रशासनिक दोनों ही लोग शामिल रहेंगे।

एक से डेढ़ माह में तैयार हो जाएगी नई नीति

हमारे पास सभी राज्यों से सप्ताह भर में पीयूसी सेंटरों की ऑडिट रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद अगले एक सप्ताह में हमारे पास पीयूसी सेंटरों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इन दोनों रिपोर्टो के आधार पर हमारी एक्सपर्ट टीम एनसीआर के लिए एक समान नीति के मानक तय करेगी।

-डॉ. भूरेलाल, अध्यक्ष, ईपीसीए।

किस राज्य के एनसीआर में कितने पीयूसी सेंटर

राज्य पीयूसी सेंटर

दिल्ली 971

राजस्थान 221

उत्तर प्रदेश 388

गुरुग्राम (हरियाणा) 145

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।