प्रशासनिक भवन खाली करे छात्र संघ : कुलपति
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने
By Edited By: Updated: Tue, 14 Feb 2017 09:07 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने छात्रों से प्रशासनिक भवन से बाहर जाने की अपील की है। यूजीसी गजट नोटिफिकेशन के विरोध में छह दिनों से प्रशासनिक भवन के घेराव को उन्होंने अनुचित और अलोकतांत्रिक करार दिया। घेराव की वजह से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए हैं। भवन में छात्रों से लेकर अधिकारियों तक को जाने नहीं दिया जा रहा है।
कुलपति ने कहा कि सरकारी अधिकारी को प्रशासनिक भवन के अंदर जाने से रोकना और काम में बाधा डालना कानूनी तौर पर अपराध है। प्रशासन ने छात्रों से कई बार बात की, लेकिन वे भवन खाली करने को तैयार नहीं हैं। आंदोलन के बजाए छात्रों को इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए। जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष मोहित पांडेय ने कहा कि यूजीसी गजट नोटिफिकेशन के लागू होने से एमफिल और पीएचडी की सीटों में जो कटौती हो रही है क्या वह संवैधानिक तौर पर ठीक है। जेएनयू प्रशासन इस मुद्दे पर छात्रों को भटका रहा है। एमफिल और पीएचडी की सीटों में कटौती नहीं होने का कुलपति लिखित में जवाब दें। वह जेएनयू सेंटर के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करें। जेएनयू एबीवीपी इकाई के अध्यक्ष ललित पांडेय ने कहा कि प्रशासनिक भवन का घेराव करना ठीक नहीं है। दिव्यांग छात्रों से लेकर आम छात्र तक इससे परेशान हैं। जेएनयू छात्र संघ द्वारा प्रशासन के कार्य में व्यवधान पैदा करने से समस्या का हल नहीं होगा।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।