विवाद के बाद भी जेएनयू ने लहराया परचम
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एक साल से विभिन्न कारणों से विवादों में रहने के बाद भी जवाहरलाल नेहरू व
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : एक साल से विभिन्न कारणों से विवादों में रहने के बाद भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने फिर अपनी योग्यता सिद्ध की है। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में विश्वविद्यालयों की श्रेणी में उसने देश में दूसरा और संपूर्ण रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया है। डीयू ने विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में आठवां तथा संपूर्ण रैंकिंग में 15वां, जामिया मिलिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालयों में 15वां और संपूर्ण रैंकिंग में 20वां स्थान हासिल किया है। रैंकिंग में दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों का दबदबा है। आइआइटी दिल्ली को संपूर्ण रैंकिंग में पांचवां स्थान मिला है। फार्मेसी की श्रेणी में जामिया हमदर्द ने पहला स्थान हासिल किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी इस सूची से विश्वविद्यालयों में खुशी का माहौल है।
जेएनयू के कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने कहा कि हम शैक्षणिक के अलावा शोध के क्षेत्र में भी बेहतर कर रहे हैं। जेएनयू को पिछले माह राष्ट्रपति की तरफ से बेहतर विश्वविद्यालय का अवार्ड भी मिल चुका है।