Move to Jagran APP

दिल्ली में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, 100 से अधिक फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद

शातिर अलग-अलग शहरों में अपने शिकार तलाशते थे। खासकर ग्रामिण इलाकों पर इनकी नजर रहा करती थी।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 29 Jan 2018 07:44 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश, 100 से अधिक फर्जी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज बरामद

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है, जो स्कूल-कॉलेज में फर्जी तरीके से दाखिला कराने और फर्जी डिग्री बनाने का काम करता था। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने इस रैकेट के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनके कब्जे से 100 से अधिक फर्जी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जानकारी मिली है कि इस फर्जी डिग्रियों में फेक स्कूल-कॉलेज से जुड़े फर्जी कागजात भी हैं। 

इससे पहले पिछले साल फरवरी महीने में पुलिस ने देवली में छापा मारकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।आरोपियों के पास करीब 250 मार्कशीट भी बरामद की गई थी। ये शातिर अलग-अलग शहरों में अपने शिकार तलाशते थे। खासकर ग्रामिण इलाकों पर इनकी नजर रहा करती थी।

जांच के दौरान पता चला था कि गैंग के सभी शातिर सदस्य पहले एजुकेशन सेंटर में काम करते थे। बाद में उन्होंने यह फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। इनका नेटवर्क कई बड़े कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक फैला हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।